A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम शानदार फॉर्म में है। मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल में बड़ौदा को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

SMAT- India TV Hindi Image Source : GETTY अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

Ajinkya Rahane in SMAT: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 14 दिसंबर से गाबा में तीसरे टेस्ट का आगाज होगा। इस दौरे पर वैसे तो कई स्टार क्रिकेटर टीम इंडिया में शामिल हैं लेकिन एक खिलाड़ी जो नहीं हैं वो हैं अजिंक्य रहाणे जिनकी कप्तानी में पिछली बार टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज पर कब्जा किया था। अजिंक्य रहाणे भले ही आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो लेकिन उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। रहाणे घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में रहाणे मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी धुआंधार पारियों से टीम को फाइनल में पहुंचा चुके हैं।

रहाणे ने लगाया रनों का अंबार 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। मुंबई की इस शानदार जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे रहे, जिन्होंने कमाल की अर्धशतकीय की पारी खेली। रहाणे सिर्फ 2 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 56 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 98 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा। रहाणे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं और पिछली 6 पारियों में 5 तूफानी अर्धशतक ठोक चुके हैं। इससे पहले उनके बल्ले से क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में आखिरी 6 पारियों में अजिंक्य रहाणे

  • - 52(34) बनाम महाराष्ट्र
  • - 68(35) बनाम केरल
  • - 22(18) बनाम सर्विसेज
  • - 95(53) बनाम आंध्र
  • - 84(45) बनाम विदर्भ, क्वार्टर फाइनल में
  • - 98(57) बनाम बड़ौदा, सेमीफाइनल में

अंजिक्य रहाणे की ये शानदार फॉर्म IPL 2025 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खुशखबरी लेकर आई है। KKR ने पिछले महीने IPL के मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को 1.5 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि KKR रहाणे को अपनी टीम को कप्तान बनाता हैं या नहीं। 

Latest Cricket News