A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Final के लिए टीम इंडिया में एंट्री करते ही अजिंक्‍य रहाणे के साथ खेल, नंबर 1 से 4 पर पहुंचे

WTC Final के लिए टीम इंडिया में एंट्री करते ही अजिंक्‍य रहाणे के साथ खेल, नंबर 1 से 4 पर पहुंचे

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में अजिंक्‍य रहाणे सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका सेलेक्शन अब विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी हो गया है।

Ajinkya Rahane - India TV Hindi Image Source : PTI Ajinkya Rahane

IPL 2023 Ajinkya Rahane : अजिंक्‍य रहाणे इस वक्‍त क्रिकेट की दुनिया का हॉट टॉपिंक हैं। पिछले करीब सप्‍ताह भर से उनकी बातें सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं। पहले तो अजिंक्‍य रहाणे ने आईपीएल में विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी से सभी मन मोह लिया और इसके बाद अचानक से बीसीसीआई ने उन्‍हें डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया में जगह दे दी। इसके बाद तो हर ओर केवल अजिंक्‍य रहाणे ही अजिंक्‍य रहाणे दिखाई देने लगे। सोशल मीडिया पर भी वे कुछ समय के लिए टॉप पर ट्रेंड कर रहे थे। लेकिन एक ही दिन में अजिंक्‍य रहाणे की एक पारी के बाद ही बड़ा खेल हो गया। रहाणे जब टीम इंडिया में सेलेक्‍ट हुए तो नंबर वन थे और सेलेक्‍ट होने के बाद तुरंत बाद वे नंबर चार पर चले गए हैं। 

Image Source : PTIAjinkya Rahane

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ नहीं चला अजिंक्‍य रहाणे का बल्‍ला 
दरअसल आईपीएल 2023 में अजिंक्‍य रहाणे एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल में अभी दो दिन पहले तक इस साल के सबसे बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट वाले बल्‍लेबाजों की बात होती थी तो उसमें रहाणे नंबर वन की कुर्सी पर काबिज थे। उनका स्‍ट्राइक रेट 199  के करीब था। वहीं शार्दुल ठाकुर नंबर वन पर थे। ये बात तब की है जब उनका सेलेक्‍शन टीम इंडिया के लिए नहीं हुआ था। उम्‍मीद की जा रही थी कि सेलेक्‍ट होने के बाद वे और भी बेखौफ अंदाज में खेलेंगे, लेकिन जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बल्‍ला उस अंदाज में नहीं बोला, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जा रहे थे। अजिंक्‍य रहाणे इस मैच में 13 गेंद पर 15 रन ही बना सके, जिसमें कोई चौका या छक्‍का शामिल नहीं था, जबकि इससे पहले वे चौका ही नहीं शानदार छक्‍के भी लगा रहे थे। हालां‍कि फिर भी उनका स्‍ट्राइक रेट 115 से ज्‍यादा का रहा। लेकिन आईपीएल 2023 में उनका स्‍ट्राइक रेट काफी गिर गया। 

आईपीएल 2023 में सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट 
अब अजिंक्‍य रहाणे इस साल के आईपीएल में सबसे तेज स्‍ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में  नंबर तीन पर आ गए हैं। उनका स्‍ट्राइक रेट 199 से घटकर सीधा 189 पर पहुंच गया है। वहीं जो शार्दुल ठाकुर नंबर दो पर थे, वो नंबर वन बन गए हैं। अब शार्दुल ठाकुर का स्‍ट्राइक रेट 198.03 का है। दूसरे नंबर पर ध्रुव जुरैल हैं, जिनका स्‍ट्राइक रेट 196.96 का है। तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिनका स्‍ट्राइक रेट 196.77 का है। हालांकि इससे पहले अजिंक्‍य रहाणे ने अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, एक मैच में नहीं चले तो नहीं चले, लेकिन आने वाले मैचों में उन पर नजर जरूर रहेगी कि वे कितनी तेजी से कितने रन अपनी टीम के लिए बनाते हैं। 

Latest Cricket News