A
Hindi News खेल क्रिकेट 'पाकिस्तान को बांग्लादेश ने फिर से नचा दिया नाच', घर में अपनी टीम का बुरा हाल देख भड़का पाक क्रिकेटर

'पाकिस्तान को बांग्लादेश ने फिर से नचा दिया नाच', घर में अपनी टीम का बुरा हाल देख भड़का पाक क्रिकेटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। पाकिस्तान पर घर में टेस्ट सीरीज हारने का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश दूसरा टेस्ट जीतने के काफी करीब है। टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 143 रनों की दरकार है।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बांग्लादेश के खिलाफ मेजबान पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज में हार की कगार पर खड़ी है। पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान टीम से दूसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन बांग्लादेश ने कोई मौका नहीं दिया। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के 6 विकेट महज 26 रन पर गिर गए थे लेकिन फिर टीम लिटन दास के शानदार शतक से शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान के पहली पारी के 274 रन स्कोर के जवाब में अपनी पहली पारी में 262 रन बनाने में कामयाब रही।

इसके बाद बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी ने घास भरी पच पर दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी। पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 172 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 43 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले जबकि नाहिद राना ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके। पाक टीम के दूसरी पारी में सस्ते में आउट होने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए महज 185 रन का छोटा टारगेट मिला है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। ऐसे में पाकिस्तान पर अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने का बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

फैंस की भावनाओं के साथ खेल रही टीम 

घर में पाकिस्तान टीम की इतनी बुरी हालत देखकर पाकिस्तानी फैन ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों लिया है। शहजाद का कहना है कि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फिर से तिगनी का नाच नचा दिया है। बता दें, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था। शहजाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान टीम अपनी गलतियों से सीख ही नहीं रही है। अब पाक टीम में वह बात नहीं रही। फैंस गलती कर रहे हैं टीम से उम्मीदें लगा कर या फैंस ये गलती कर रहे हैं क्योंकि टीम सभी की भावनाओं के साथ इस तरह से खेल रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर और अब दूसरे टेस्ट में दबदबा बनाकर इतिहास रच दिया है। यह कोई संयोग नहीं है। जब आप अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, आयरलैंड से हारते हैं, तो ये चीजें संयोग नहीं होती हैं। यह पाकिस्तान की सच्चाई है। शहजाद ने पाकिस्तान टीम की खस्ता हालत के लिए खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़ें:

डेवोन कॉन्वे और फिन एलन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया तो न्यूजीलैंड ने इन 2 धाकड़ क्रिकेटरों को बुलाया

क्या धोनी और कोहली से बेहतर है रोहित शर्मा की कप्तानी, आर अश्विन का बड़ा खुलासा

Latest Cricket News