सिर्फ 75 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम, मिली सबसे बड़ी हार; अफगानिस्तान का कमाल
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तानी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर उलटफेर किया है। अफगानिस्तान के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है।
Afghanistan vs New Zealand T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम को 84 रनों से हरा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी हार है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तानी टीम ने इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की पारियों की बदौलत 159 रन बनाए। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तानी टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ ये पहली जीत है।
T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को मिली सबसे बड़ी हार
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब फिल एलन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। अफगानिस्तानी बॉलर फजलहक फारूकी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और खुलकर स्ट्रोक नहीं लगा पाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 18 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। मैट हेनरी ने 12 रन बनाए। विलियमसन ने 9 रन, डेरिल मिचेल 5 रन और कॉन्वे ने 8 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर्स में 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 84 रनों से मुकाबला हारा है, जो टी20 वर्ल्ड कप में उसकी सबसे बड़ी हार है। वहीं इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रनों से मुकाबला हारा था।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने चार-चार विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही। फजलहक ने 3.2 ओवर में 17 रन और राशिद ने 4 ओवर में 17 रन दिए। इन दोनों ही बॉलर्स ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की। इसके अलावा मोहम्मद नबी के खाते में दो विकेट गए। मैच में नूर अहमद ने सिर्फ एक ही ओवर किया।
इन दो प्लेयर्स ने लगाए अर्धशतक
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने दमदार बल्लेबाजी की। इन दोनों ही प्लेयर्स ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। उन्होंने अपनी बैटिंग से बड़ी जीत की नींव रख दी। रहमानुल्लाह ने 56 गेंदों में 80 रन और इब्राहिम ने 44 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की कारण अफगानिस्तानी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें
अफगानिस्तान के इन 2 बल्लेबाजों ने दोहराया 10 साल पुराना कारनामा, रोहित-विराट की कर ली बराबरी
T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले नंबर पर पहुंचा अफगानिस्तानी प्लेयर, काफी पीछे हैं रोहित शर्मा