A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान के ऑलराउंडर पर गिरी गाज, ICC ने लिया बड़ा एक्शन

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर पर गिरी गाज, ICC ने लिया बड़ा एक्शन

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को आईसीसी की तरफ से फटकार लगाई गई है। इसके अलावा आईसीसी ने एक बड़ा एक्शन भी लिया है। इस खिलाड़ी ने अंपायर के एक फैसले पर असहमति जताई थी।

Afghanistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज के पहले मुकाबले को जिम्बाब्वे की टीम ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार कमबैक किया और जिम्बाब्वे को उस मुकाबले में 50 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में मिली जीत के कारण उन्होंने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से ठीक पहले आईसीसी ने अफगानिस्तान की टीम के एक स्टार ऑलराउंडर को तगड़ा झटका दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि गुलबदीन नैब हैं।

आईसीसी ने लिया एक्शन

गुलबदीन नैब ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा किया था, जिसके कारण आईसीसी को एक्शन लेना पड़ा है। दरअसल गुलबदीन नैब ने हरारे में खेले गए उस मुकाबले के दौरान अंपायर के एक फैसले पर असहमति जताई थी। इसके बाद शनिवार को आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। 

आईसीसी ने एक अपने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब पर शुक्रवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अनुसार नैब को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है जो इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति दिखाने से संबंधित है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुई जब कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ अंपायर लेग बिफोर अपील को खारिज कर दिया गया। जुर्माने के अलावा पूर्व अफगानिस्तान कप्तान के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है जो 24 महीने की अवधि के भीतर उनका पहला अपराध है। क्रिकेटर ने इसे स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। 

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश का वनडे वर्ल्ड कप 2011 से निकला खास कनेक्शन, इस महान कोच का मिला साथ

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE

Latest Cricket News