A
Hindi News खेल क्रिकेट AFG vs ENG Fantasy 11: इन खिलाड़ियों को अपनी फैंटसी टीम में दें मौका

AFG vs ENG Fantasy 11: इन खिलाड़ियों को अपनी फैंटसी टीम में दें मौका

AFG vs ENG Fantasy 11: पर्थ में खेला जाएगा अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला।

AFG vs ENG Fantasy 11, T20 World Cup 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV AFG vs ENG Fantasy 11

Highlights

  • आज से शुरू होंगे वर्ल्ड कप सुपर 12 के मुकाबले
  • दूसरा मैच में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत
  • पर्थ में खेला जाएगा मैच

AFG vs ENG Fantasy 11: टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। आज से सुपर 12 राउंड के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। 12 टीम वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भेड़ेंगी। वर्ल्ड कप सुपर 12 के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम आपस में भिड़ेंगी। यह मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीम पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीम कुल दो बार टी20 में भीड़ चुकी है। यह दोनों मुकाबले इंग्लैंड ने जीता है। लेकिन अब तक वर्ल्ड कप में जिस तरह छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को हैरान किया है। उसे देखकर इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। इस मैच को जीतकर दोनों टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज करना चाहेगी। मैच से पहले आइए नजर डालें दोनों टीमों की फैंटसी इलेवन पर। 

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच की फैंटसी इलेवन
  • बल्लेबाज: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, हजरतुल्लाह जजई
  • विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज
  • ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स (उपकप्तान), मोइन अली, मोहम्मद नबी
  • गेंदबाज: मार्क वुड, आदिल राशिद, राशिद खान 

अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के मैच में एक परफेक्ट फैंटसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप जोस बटलर को कप्तान और बेन स्टोक्स को उपकप्तान बना सकते हैं। 

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, रशीद खान, सलीम सफी रशीद खान, उस्मान गनी।

रिजर्व: अफसर जजई, शराफ़ुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नायब।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स।

रिजर्व: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।

यह भी पढ़े:

AUS vs NZ Fantasy 11: विश्व कप के पहले मैच में इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम टीम

T20 World Cup 2022: फेसबुक इंडिया की बड़ी पहल, अब आसानी से देख सकेंगे वर्ल्ड कप के सभी मोमेंट्स

T20 World Cup 2022 Weather Update: भारत-पाक मैच से पहले फैंस से लिए खुशखबरी, मौसम को लेकर आई बड़ी अपडेट

T20 World Cup 2022 Day 1: सुपर 12 के पहले दिन होंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले, जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी टीमें

Latest Cricket News