A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला; शेड्यूल का हुआ ऐलान

IND vs PAK: फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला; शेड्यूल का हुआ ऐलान

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा।

India And Pakistan cricket fans- India TV Hindi Image Source : GETTY India And Pakistan cricket fans

U19 Asia Cup 2024 Schedule: भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। जब भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। अब फैंस को एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मेंस अंडर-19 एशिया कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। अंडर-19 एशिया कप 2024 का आयोजन यूएई की धरती पर होगा और सभी मुकाबले शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे। 

30 नवंबर को होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 

इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप के टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और उसके बाद सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल 8 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा। अंडर-19 एशिया कप 2024 का पहला मुकाबला गत चैंपियन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 29 नवंबर को होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 30 नवंबर को खेलेगी। 

ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और जापान

ग्रुप-बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल

भारत ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब

यह अंडर-19 एशिया कप का कुल 11वां एडिशन होगा। इससे पहले 10 एडिशन खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब अपने नाम किया है, जिसमें एक बार फाइनल मुकाबला टाई होने की वजह से पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी शेयर भी की थी। भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी अंडर-19 एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुके हैं। 

मेंस अंडर-19 एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल: 

29 नवंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
29 नवंबर: श्रीलंका बनाम नेपाल
30 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
30 नवंबर: यूएई बनाम जापान
1 दिसंबर: बांग्‍लादेश बनाम नेपाल
1 दिसंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
2 दिसंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
2 दिसंबर: भारत बनाम जापान
3 दिसंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
3 दिसंबर: अफगानिस्‍तान बनाम नेपाल
4 दिसंबर: पाकिस्‍तान बनाम जापान
4 दिसंबर: भारत बनाम यूएई
6 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल; दुबई
6 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल; शारजाह
8 दिसंबर: फाइनल; दुबई

यह भी पढ़ें: 

संजू सैमसन ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

सूर्यकुमार ने मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे, अभी इतने भारतीय खिलाड़ी हैं आगे

Latest Cricket News