2023 की टीम में नहीं है 2011 जैसा दम, दिग्गज ने बताई वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ी कमजोरी
भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने 2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बड़ी कमजोरियां सामने आई हैं।
भारत में इस साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। बता दें कि टीम इंडिया अपने 10 साल पुराने आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को इस साल वर्ल्ड कप के साथ खत्म करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में घर में ही जीता था। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले एक दिग्गज ने टीम इंडिया की ऐसी कमी बताई है जो उन्हें 2011 की तरह वर्ल्ड कप जीत हासिल करने से रोक सकती है।
2011 से क्यों अलग है टीम इंडिया
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि 2011 विजेता टीम द्वारा की गई तैयारी की तुलना में 2023 वनडे विश्व कप की तैयारी में एक बड़ा अंतर है। 2007 वनडे वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद और 2011 की शुरुआत से पहले, भारत ने 118 वनडे मैच खेले थे। 2023 विश्व कप शुरू होने में सिर्फ दो महीने बाकी हैं, भारत ने इंग्लैंड में 2019 की समाप्ति के बाद सिर्फ 57 मैच खेले हैं। इसके अलावा, भारत ने 2021 की शुरुआत से 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 44 खिलाड़ियों को आजमाया गया है। जो इस बात पर प्रकाश डालता है कि अभी तक एक मजबूत टीम कॉम्बिनेशन हासिल नहीं किया जा सका है।
टीम की तैयारी में बड़ा अंतर
2011 और 2023 विश्व कप की तैयारी में एक महत्वपूर्ण अंतर है, जो कि खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट की मात्रा है। मुझे अभी भी याद है कि 2007 में उद्घाटन टी20 विश्व कप जीतने के बाद भी हम टी20 क्रिकेट खेलने के लिए बहुत हम में नहीं थे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि वनडे टीम एक साथ इतना अधिक क्रिकेट खेल रही थी कि टीम में सब कुछ सही चल रहा था। वो एक सीनियर टीम थी, जरूरी नहीं कि उम्र के लिहाज से, लेकिन उन्होंने काफी क्रिकेट खेला था। मुझे याद नहीं है कि विश्व कप शुरू होने से पहले किसी ने 50 से कम वनडे मैच खेले हों। निश्चित रूप से बल्लेबाजी विभाग में नहीं, साथ ही गेंदबाजी विभाग में भी, क्योंकि जहीर खान, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ी तब तक काफी क्रिकेट खेल चुके थे।
अय्यर और राहुल के बाद बदलेगी टीम
अभी टीम कॉम्बिनेशन कैसा है। अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर उपलब्ध हैं, तो यह अचानक एक बहुत अलग टीम बन जाती है। लेकिन भगवान न करें, अगर वे वहां नहीं हैं, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को देख रहे हैं जिसके पास भारत के लिए खेलने के लिए 20 वनडे मैच हैं। इसके अलावा, हम नहीं जानते कि जसप्रीत बुमराह कितने फिट होंगे। इसलिए, यह 2011 और 2023 तैयारी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंतर है क्योंकि वर्ल्ड कप में केवल दो महीने बाकी है और अब भी हमारी टीम कॉम्बिनेशन तय नहीं है।