A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित-विराट फिर बैठे मैदान से बाहर, प्लेइंग 11 से एक ही मैच बाद इन खिलाड़ियों का भी कटा पत्ता

रोहित-विराट फिर बैठे मैदान से बाहर, प्लेइंग 11 से एक ही मैच बाद इन खिलाड़ियों का भी कटा पत्ता

रोहित शर्मा और विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से भी बाहर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दो और खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है।

ind vs wi- India TV Hindi Image Source : GETTY ind vs wi

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है। पहले दो मुकाबलों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी थी। उम्मीद थी कि ये दोनों ही खिलाड़ी तीसरे वनडे में वापसी करेंगे, लेकिन फिर एक बार वो टीम से बाहर हैं। इस मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। रोहित और कोहली के अलावा और भी कई खिलाड़ियों को इस मुकाबले से ड्रॉप किया गया है।

इन दो खिलाड़ियों को भी किया ड्रॉप 

बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा और भी दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया। बात की जा रही है उमरान मलिक और अक्षर पटेल की। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में ज्यादा खास नहीं रहा था। इस मैच के लिए टीम में रुतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को प्लेइंग 11 में मौका दिया है।  

कोहली-रोहित ने छोड़ा लगातार दूसरा मुकाबला

बता दें कि ये इस सीरीज में लगातार दूसरा मौका है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे। इसी के चलते एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है। वर्ल्ड कप से पहले रोहित और कोहली का रेस्ट लेना टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। अब ये दोनों ही खिलाड़ी सीधा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे।   

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

टीम इंडिया: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स

Latest Cricket News