A
Hindi News खेल क्रिकेट केएल राहुल ने साल 2021 को भारतीय टीम के लिए बताया बेमिसाल

केएल राहुल ने साल 2021 को भारतीय टीम के लिए बताया बेमिसाल

साल के शुरू में जीत और अंत से जीत से करने के अलावा भारत ने इस बीच लार्ड्स और ओवल में भी जीत दर्ज की थी।

Test series, KL Rahul, India vs South Africa, Gabba, Centurion- India TV Hindi Image Source : AP KL Rahul

Highlights

  • ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2021 में भारतीय टीम के प्रदर्शन को शानदार बताया
  • साल के शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया था
  • वहीं साल के अपने अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में असंभव मानी जा रही जीत हासिल करना और अब दक्षिण अफ्रीका के अभेद्य किले सेंचुरियन में सफलतापूर्वक सेंध लगाने से 2021 को भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल वर्षों में गिना जा सकता है। साल के शुरू में जीत और अंत से जीत से करने के अलावा भारत ने इस बीच लार्ड्स और ओवल में भी जीत दर्ज की थी। 

राहुल ने इनमें से तीन जीत में अहम भूमिका निभायी थी। वह लार्ड्स में शतक जड़कर भारत की जीत के नायक बने थे। और अब सेंचुरियन में पहली पारी में शतक बनाकर उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी। 

यह भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने भेदा सेंचुरियन का किला, साउथ अफ्रीका को चटाई 113 रनों से धूल

भारत सेंचुरियन में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम बन गयी है। राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘भारतीय टीम के लिये यह साल शानदार रहा। हमने इस साल जिस तरह की उपलब्धियां हासिल की वे वास्तव में विशेष हैं। मेरा मानना है कि इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार वर्षों में गिना जाएगा।’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘इसके लिये काफी मेहनत और अनुशासन की जरूरत पड़ती है। हमने एक टीम के तौर पिछले कुछ वर्षों में काफी कड़ी मेहनत की है।’’

उन्होंने कहा कि इसके लिये ड्रेसिंग रूम के शानदार माहौल को भी श्रेय जाता है और अच्छी तैयारियों को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। राहुल ने कहा, ‘‘इस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है। यह एक बेहतरीन जीत है। कोई भी एशियाई टीम यहां सेंचुरियन में नहीं जीत पायी है और इससे पता चलता है कि हमने पिछले दो सप्ताह में किस तरह की तैयारियां की।’’ 

यह भी पढ़ें- Year ender : भारतीय क्रिकेट के यह 10 लम्हें जिसका गवाह बना साल 2021

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत की और अभ्यास का पूरा लुत्फ उठाया।’’ राहुल ने कहा कि टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उसकी बड़ी जीत सुनिश्चित हुई। 

उन्होंने कहा, ‘‘सीरीज के पहले मैच में इस तरह के प्रदर्शन से हम काफी खुश हैं। टीम ने हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया। हम एक दिन इस जीत का जश्न मनाएंगे और फिर अगले टेस्ट मैच की तैयारियों पर लग जाएंगे।’’ दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News