13 साल के बल्लेबाज ने प्रोफेशनल क्रिकेट में रचा नया इतिहास, किसी को पता भी नहीं चला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे U19 यूथ टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बन गया है। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है।
कानपुर टेस्ट में चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रचे। इसके एक दिन बाद ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के 13 साल के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में (Under-19s Youth Test Match) में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 293 रन के स्कोर के जवाब में बिना कोई विकेट खोए 14 ओवरों में 103 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। पहले दिन वैभव सूर्यवंशी शानदार अर्धशतक (47 गेंदों पर 81 रन) और 17 साल के विहान मल्होत्रा 27 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे दिन भारतीय पारी का आगाज होने के कुछ देर बाद ही युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक पूरा करने के साथ ही नया कीर्तिमान रच दिया है। वह प्रोफेशनल क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी 13 साल के क्रिकेटर ने शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के नाम था। शांतो ने 14 साल 241 दिन की उम्र में सिलहट में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ यूथ वनडे क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी थी।
वैभव U19 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने अथर्व तायडे का 6 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। उन्होंने 58 गेंद पर सैकड़ा जड़ा और इस तरह मोईन अली के बाद यूथ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। मोईन अली ने साल 2005 में 56 गेंदों पर सैकड़ा ठोका था।
प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक जड़ने वाले क्रिकेटर
- 13 वर्ष 188 दिन - वैभव सूर्यवंशी बनाम AUSU19, चेन्नई, 2024 (यूथ टेस्ट)
- 14 वर्ष 241 दिन - नजमुल हुसैन शांतो बनाम SLU19, सिलहट, 2013 (यूथ वनडे)
- 15 वर्ष 48 दिन - बाबर आजम बनाम SLU19, दांबुला, 2009 (यूथ वनडे)
- 15 वर्ष 105 दिन - नासिर जमशेद बनाम SLU19, कराची, 2005 (यूथ टेस्ट)
- 15 वर्ष 167 दिन - मेहदी हसन मिराज बनाम SLU19, मीरपुर, 2013 (यूथ टेस्ट)
- 16 वर्ष 92 दिन - बाबर आजम बनाम WIU19, पामर्स्टन नॉर्थ, 2010 (यूथ वनडे)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी कप्तान के बड़े बोल, 24 साल के इस खिलाड़ी को बता दिया विराट कोहली से बेहतर
जसप्रीत बुमराह का अद्भुत कारनामा, जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए रचा कीर्तिमान