A
Hindi News खेल क्रिकेट जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को दिया 176 रनों का लक्ष्य।

जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को दिया 176 रनों का लक्ष्य।

लाहौर: पाकिस्तान दौरे पर आई जिम्बाब्वे टीम ने गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को जारी दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 176 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

जिम्बाब्वे ने दूसरे...- India TV Hindi जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को दिया 176 रनों का लक्ष्य।

लाहौर: पाकिस्तान दौरे पर आई जिम्बाब्वे टीम ने गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को जारी दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 176 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 175 रन बनाए।

वुसी सिबांडा (49) और हैमिल्टन मसाकाद्जा (39) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआती दिलाई तो मसाकाद्जा का विकेट गिरने के बाद सिबांडा ने सीन विलियम्स (नाबाद 58) के साथ भी 68 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ा दिया।

मसाकाद्जा का विकेट शोएम मलिका ने लिया। 32 गेंद में चार चौका और एक छक्का लगाने के बाद वह अनवर अली के हाथों लपके गए।

सिबांडा की पारी हालांकि धैर्यभरी रही। उन्होंने 46 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। अनवर अली ने शाहिद अफरीदी की गेंद पर सिबांडा का कैच लिया।

कप्तान एल्टन चिगुंबरा (21) ने आते ही तेज हाथ दिखाने शुरू किए हालांकि तीन छक्का लगाने के बाद वह आखिरी ओवर में आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

इस बीच विलियम्स ने 32 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की ओर से मलिक की सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

Latest Cricket News