हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को सरकारी संस्था द्वारा फिर से बहाल कर दिया है लेकिन बाहरी हस्तक्षेप के कारण देश पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निलंबन जारी रहेगा।
सरकार द्वारा नियुक्त खेल और मनोरंजन आयोग के साथ गुरूवार को अदालती निपटारे के बाद चेयरमैन तावेंग्वा मुकुहलानी के नेतृत्व में जिम्बाब्वे क्रिकेट को काम करने की अनुमति मिल गयी है।
खेल और मनोरंजन आयोग ने जून में भ्रष्टाचार और चुनावी अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए पूरे बोर्ड को भंग कर दिया था। इससे आईसीसी ने सरकारी हस्तक्षेप के बाद जिम्बाब्वे को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर दिया था। आईसीसी ने कहा कि वह जिम्बाब्वे के निलंबन को हटाने पर विचार अक्टूबर में होने वाली बैठक में किया जायेगा।
Latest Cricket News