हरारे। श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मेजबान जिम्बाब्वे के पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया है। श्रीलंका अभी भी मेजबान टीम से 284 रन पीछे है।
दिन का खेल खत्म होने तक कुशल मेंडिस 19 और एंजेलो मैथ्यूज चार रन बनाकर खेल रहे थे। मेहमान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने और ओशाडा फर्नाडो के विकेट खोए हैं। दोनों ने 44-44 रन बनाए।
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 352 रनों के साथ की। टीम के निचले क्रम ने स्कोर को 400 तक पहुंचाने में योगदान दिया।
निचले क्रम में रेगिस चाकावा ने 31, टिनोटेंडा मुडोम्बोजी ने 33, डोनाल्ड त्रिपानो ने 13 रन बनाकर टीम को 400 के आंकड़े के पार पहुंचाया।
जिम्बाब्वे को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान सीन विलियम्स की अहम भूमिका रही। उन्होंने पहले ही दिन 107 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा ब्रेंडन टेलर ने 62 और सिकंजर रजा ने 72 रन बना टीम को मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी।
Latest Cricket News