दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान जिम्बाब्वे ने शानदार बल्लेबाजी से पहली पारी में 358 रन बनाये। इसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का एक विकेट भी झटक लिया। तेज गेंदबाज डोनल्ड तिरिपानो ने ओशदा फर्नांडो (21 रन) को बोल्ड कर श्रीलंका को झटका दिया जिसने खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक एक विकेट गंवाकर 42 रन बना लिये।
तिरिपानो ने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी में योगदान दिया और 44 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे टीम रात के दो विकेट पर 189 रन के स्कोर से 358 रन तक पहुंच गयी। स्टंप तक दिमुथ करूणारत्ने 12 और कुसाल मेंडिस छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज प्रिंस मसावर ने 155 गेंदों में 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। मसावर के जोड़ीदार केविन कासुजा ने भी टीम के लिए बेहतरीन 63 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे क्रेग एरविन ने सबसे अधिक 85 रन बनाए। एरविन को सुरंगा लकमल ने बोल्ड किया। वहीं मध्यक्रम में सिकंदर रजा ने 41 ने योगदान दिया जबकि डोनाल्ड ट्रिपानो 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे की टीम 14 महीने के बाद टेस्ट मैच खेल रही है जबकि घरेलू सरजमीं पर 2017 के बाद टीम का यह पहला टेस्ट है।
Latest Cricket News