A
Hindi News खेल क्रिकेट जहीर खान ने बताया, इस तरह की खूबियाँ रोहित शर्मा को बनाती है महान कप्तान

जहीर खान ने बताया, इस तरह की खूबियाँ रोहित शर्मा को बनाती है महान कप्तान

जहीर खान को लगता है कि रोहित शर्मा के अंदर भी दबाव की स्थिति में खुद को शांत रखने का गुण है।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट में बाए हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज रहे जहीर खान को लगता है कि रोहित शर्मा के अंदर भी दबाव की स्थिति में खुद को शांत रखने का गुण है। जिसके चलते मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं। कोरना महामारी के कारण आईपीएल का आगामी सीजन देश से बाहर यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। ऐसे में जहीर ने सोशल मीडिया में मुंबई इंडियंस के ट्वीटर के जरिये फैन्स से बातचीत की। जिसमें वो फैन्स के सवालों का बेबाकी से जवाब देते नजर आए। 

इस तरह एक फैन ने जहीर से सवाल किया कप्तान के तौर पर आप रोहित शर्मा में सबसे अच्छी क्वॉलिटी क्या देखते हैं? इस पर जहीर खान ने कहा, ''कप्तान के रूप में रोहित का सर्वश्रेष्ठ गुण... लिस्ट काफी लंबी है। लेकिन मेरे लिए उनके आसपास का माहौल काफी रिलेक्स रहता है। मतलब वह खुद भी शांत रहते हैं। ऐसे में उनके आसपास रहने वाले खिलाड़ी खुद को रिलेक्स महसूस करते हैं।''

ये भी पढ़ें - बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी टीम को अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल

इतना ही नहीं रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन फिर भी, वह खेल को लेकर बहुत गहन और गंभीर विचारक हैं। यह दिखाई देता है, जब वह मैच के दबाव वाली परिस्थितियों में मैदान पर कोई शानदार फैसला लेते हैं। उनके टीममैट्स को भी भी उनमें पूरा भरोसा है। इसलिए मुझे लगता है कि उनकी यह क्वॉलिटी उनके हर एक साथी में से बेस्ट लाने में मदद करती है।''

ये भी पढ़ें - 'सभी को पता है कि पाकिस्तान में किस दर्जे की सुरक्षा मिलती है', इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर बोले मिस्बाह

बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में अभी तक के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। साल 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद से रोहित अभी तक अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का ख़िताब जिता चुके हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल सीजन  2013, 2015, 2017 और 2019 में ख़िताब जीते थे। ऐसे में रोहित एक बार फिर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने के लिए यूएई के मैदानों में खेलते नजर आएंगे। 

Latest Cricket News