टीम इंडिया कब करेगी मैदान पर वापसी, युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान
दर्शकों के बिना मैच खेलने पर चहल ने कहा "हम हमेशा दर्शकों के बीच खेलते हैं। इंटरनेशनल मैचों में फर्स्ट क्लास जैसी फीलिंग आएगी।"
कोरोनावायरस के कहर के बीच कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। लेकिन कुछ देशों ने अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने की योजनाएं बनाई है, वहीं इंग्लैंड ने तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में भारतीय फैन्स की नजरें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी पर टिकी हुई है। टीम इंडिया मैदान पर कब वापसी करेगी इस पर स्पिन गेंदबाज युजवेद्र चहल ने अपनी राय दी है।
दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने कई सवालों के जवाब दिए इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कोरोनावायरस के कहर के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तो उसमें क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस पर चहल ने कहा "इस पर आईसीसी की गाइडलाइन आई है। हमें उसे फॉलो करना ही होगा। बदलावों पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जब तक मैदान में नहीं उतरेंगे, तब तक पता नहीं चलेगा। पहले कभी ऐसी परिस्थितियों में खेला नहीं है।"
दर्शकों के बिना मैच होने पर चहल ने कहा कि इससे फर्स्ट क्लास क्रिकेट जैसी फील आएगा। चहल ने कहा "थोड़ा अलग होगा। हम हमेशा दर्शकों के बीच खेलते हैं। इंटरनेशनल मैचों में फर्स्ट क्लास जैसी फीलिंग आएगी। उन मैचों में न के बराबर दर्शक होते हैं। हालांकि, इसका कोई विकल्प फिलहाल नहीं है। जिंदगी सबसे ज्यादा जरूरी है।"
ये भी पढ़ें - मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज
चहल से जब पूछा गया कि गेंद को चमकाने के लिए लार पर प्रतिंबध लगाया जा रहा है, ऐसे में क्या स्पिनर्स को परेशानी होगी तो उन्होंने कहा "ऐसी बॉल से कभी खेला नहीं है। पता नहीं गेंद कैसे रिएक्ट करेगी। वह ड्रिफ्ट होती है या फिर स्विंग। प्रैक्टिस के बाद ही इन बातों का पता चलेगा।"
कोरोनावायरस के कहर के बीच कई श्रीलंका-इंग्लैंड जैसे देशों ने अपने यहां खिलाड़ियों का अभ्यास बहाल कर दिया है। ऐसे में जब चहल से पूछा गया कि भारतीय खिलाड़ी कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा "श्रीलंका की परिस्थितियां अलग हैं। उनकी तुलना में हमारी जनसंख्या ज्यादा है और कोरोना के मामले भी। जब स्थिति नियंत्रित हो जाए, उसके बाद ही प्रैक्टिस शुरू करनी चाहिए। आपको अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। आज किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। हम किसी की जिंदगी के साथ खतरा मोल नहीं ले सकते।"
ये भी पढ़ें - वनडे-टी20 में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ, लेकिन टेस्ट में बेस्ट हैं स्टीव स्मिथ - एरोन फिंच
वनडे और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए धमाल मचाने वाले इस गेंदबाज ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में उनका कहना है कि वह अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं वह बस इस समय क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। चहल ने कहा "अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान वापसी पर है। चाहता हूं कि जब मैदान में जाऊं तो जल्दी से रिदम आ जाए।"