न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है। पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने लगातार चार मैच जीतकर मेजबान टीम पर पूरी तरह से अपना दबदबा कायम कर रखा है। हालांकि आखिरी दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ने वपासी की अच्छी कोशिश की थी लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और सीरीज के तीसरे और चौथे मैच का नतीजा सुपरओवर में निकला जहां भारतीय टीम ने बाजी मारी।
चौथे मुकाबले के सुपरओवर में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे। टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और शिवम दुबे नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में यह चारों खिलाड़ी एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा को इस वीडियो में पहचानना थोड़ा मुश्किल है लेकिन उनके डांस और हाव भाव से साफ पता चल रहा है श्रेयस के पीछे खड़े रोहित ही हैं।
आपको बता दें कि सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी मुकाबले में माउंट मॉनगनई में मैदान पर उतरेगी। इस टी-20 सीरीज के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
Latest Cricket News