तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कोरोना वायरस के कारण एतिहातन खिलाड़ियों को हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी है। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी एतिहाती तौर इस तरह का कदम उठा सकती है जिसकी एक झलक धर्मशाला वनडे मैच से पहले देखने को मिल चुकी है।
दरअसल पहले वनडे मैच के लिए धर्मशाला रवाना होने से पहले टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिल्ली एयरपोर्ट की अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वह मूंह पर मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम के कोच बाउचर ने टीम के खिलाड़ियों के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया जिसमें उन्हें क्या करना और क्या नहीं करना है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कई सारे खेल आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। ऐसे में दोनों ही टीमें स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी एतिहात बरतने की कोशिश कर रही है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाना है जबकि तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 18 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
Latest Cricket News