A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: T-20 के सबसे सफल गेंदबाज़ का शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs SA: T-20 के सबसे सफल गेंदबाज़ का शर्मनाक रिकॉर्ड

चहल ने T-20 इंटरनेशनल मैचों में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह T20 में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Chahal- India TV Hindi Chahal

सेंचुरियन में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 188 रन बनाए लेकिन इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और मैच 6 विकेट से आसानी से जीत लिया. हार के साथ ही तीन मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. वनडे सिरीज़ में यजुवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से मेज़बान बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान किया पर सेंचुरियन में उनकी दाल नहीं गली.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 16 रन प्रति ओवर के औसत से 64 रन दिए. इसी के साथ ही चहल ने T-20 इंटरनेशनल मैचों में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह T20 में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चहल से पहले ये रिकॉर्ड भारत के तेज़ गेंदबाज जोगिंदर शर्मा के नाम पर था, जिन्‍होंने साल 2007 में डरबन में खेले गए मैच में इंग्‍लैंड के खिलाफ 57 रन दिए थे.

चहल के लिए ये रिकॉर्ड इसलिए भी शर्मनाक है क्योंकि वह भारत के T20 के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. फरवरी 2007 में  इंग्‍लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में चहल ने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 25 रन देकर छह विकेट लिए थे. इस फॉर्मेट  में अब तक तीन गेंदबाजों ने ही छह विकेट लेने का करिश्‍मा किया है. चहल के अलावा श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने भी इस कारनामे को दो बार अंजाम दिया है.

Latest Cricket News