A
Hindi News खेल क्रिकेट युवराज सिंह का खुलासा, बताया क्यों ऑक्शन के पहले राउंड में नहीं लगी उनकी बोली

युवराज सिंह का खुलासा, बताया क्यों ऑक्शन के पहले राउंड में नहीं लगी उनकी बोली

पहले राउंड में खरीददार ना मिलने पर युवराज सिंह को किसी भी तरह की हैरानी नहीं हुई थी। इस बात का खुलासा खुद युवराज सिंह ने किया है। मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा "मुझे कोई निराशा नहीं थी, क्योंकि मुझे अंदाजा था कि पहले राउंड में मुझे कोई नहीं चुनेगा।"

Yuvraj singh- India TV Hindi Image Source : PTI Yuvraj singh

भारतीय टीम के सिक्स किंग युवराज सिंह काफी लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। पहले वो भारतीय टीम से बाहर हुए और अब आईपीएल में उनकी खराब फॉर्म की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। आईपीएल ऑक्शन 2019 में ऐसा लग रहा था कि युवराज सिंह को कोई खरीददार नहीं मिलेगा, लेकिन दूसरे और आखिरी राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीद युवराज का करियर खत्म होने से बचा लिया।

पहले राउंड में खरीददार ना मिलने पर युवराज सिंह को किसी भी तरह की हैरानी नहीं हुई थी। इस बात का खुलासा खुद युवराज सिंह ने किया है। मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा "मुझे कोई निराशा नहीं थी, क्योंकि मुझे अंदाजा था कि पहले राउंड में मुझे कोई नहीं चुनेगा।"

इसके आगे युवराज ने कहा "वजह साफ है। आईपीएल टीम के तौर पर आप एक युवा खिलाड़ी को चुनना पहली पसंद करोगे। मैं अपने करियर की उस स्टेज पर हूं जहां आप मान सकते हैं कि मैं अपने करियर की आखिरी स्टेज पर हूं, लेकिन मुझे भरोसा था कि आखिरी राउंड में मुझे कोई खरीददार मिलेगा।"

आखिरी राउंड में युवराज सिंह को उनके बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस की टीम ने खीरीदा। इस पर युवराज सिंह ने कहा "कहीं ना कहीं मुझे लग रहा था कि मैं मुंबई की टीम में जाऊंगा। स्पष्ट रूप से, मैं इस साल खेलने का मौका ढूंढ रहा ता और मैं खुश हूं कि मुझे मौका मिला। अकाश अंबानी ने मेरे बारे में कुछ अच्छी बाते कहीं और ऐसा आत्मविश्वास होना अच्छा लगता है"

युवराज सिंह ने मुंबई की टीम के वातावरण को पारिवारिक वातावरण बताया। युवराज ने कहा "यहां में लिए पारिवारिक वातावरण रहेगा क्योंकि जहीर खान, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा यहां है और मैं इनके साथ काफी क्रिकेट खेला हूं। मैं इनके साथ दोबारा खेलना चाहता हूं। जब आपके पास स्पोर्ट हो और वो आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करें तो आपमें से आपका बेस्ट निकलता है।"

Latest Cricket News