A
Hindi News खेल क्रिकेट युवराज सिंह ने भारत की विश्व कप-2019 की तैयारियों पर जताया गुस्सा

युवराज सिंह ने भारत की विश्व कप-2019 की तैयारियों पर जताया गुस्सा

युवराज ने ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मध्य क्रम में चुनने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

yuvraj singh, team india- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Yuvraj Singh expressed anger over India's World Cup preparations for 2019

नई दिल्ली। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व कप-2019 की तैयारियां गलत तरीके से कीं। उन्होंने कहा कि टीम का कमजोर मध्य क्रम टीम की असफलता का कारण बना। भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

युवराज ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मध्य क्रम को लेकर टीम के पास कोई ठोस रणनीति नहीं थी। युवराज ने ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मध्य क्रम में चुनने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

युवराज ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वो मेरी खोज कर रहे थे (मध्य क्रम के लिए)। अंबाती रायडू के साथ जो हुआ मैं उससे बेहद निराश था। वह एक साल से ज्यादा तक नंबर-4 पर बल्लेबाजीव कर रहे थे। न्यूजीलैंड में भी उन्होंने यह किया था। उन्होंने आखिरी मैच में वहां 90 किए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।"

उन्होंने कहा, "जब हम 2003 विश्व कप के लिए जा रहे थे जब जिस टीम ने टूर्नामेंट खेला लगभग वही टीम हर जगह खेली। हमारा अनुभव शानदार रहा। मैं और मोहम्मद कैफ 35-40 मैच खेल चुके थे। हमारे शीर्ष क्रम के पास अच्छा खासा अनुभव था और मध्य क्रम के पास भी ठीक अनुभव था।"

Latest Cricket News