भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में उन तीन बडे़ खिलाड़ियों के बारे में बताया है जो टी20 के खेल में दोहरा शतक लगाने का मद्दा रखते हैं। वैसे तो इस फॉर्मेट में ये कारनामा करना काफी मुश्किल है, लेकिन कहा जाता है क्रिकेट अनिश्चितताओंका खेला है। यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है।
स्पोर्ट्स 360 को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा "मुझे लगता है कि ये काफी मुश्किल है। अगर किसी को दोहरा शतक लगाना है तो उसे 30-40 गेंदों पर शतक लगाना होगा। टी20 में दोहरा शतक लगाना नामुमकिन नहीं है। जैसा इन दिनों में क्रिकेट खेली जा रही है उसे देखकर मैं कहूंगा कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है। तो आइए हम इंतजार करें और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करें।"
उन्होंने आगे कहा "वैसे तो क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ओह रुको, गेल अभी भी है मैं भूल गया था। मेरी नजर में ये दो लोग थे, जो T20I क्रिकेट में दोहरा शतक बना सकते थे। रोहित शर्मा तीसरे ऐसे व्यक्ति होंगे, जिनके बारे में मैं सोच सकता हूं कि वह यह कारनामा कर सकते हैं।"
रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा “मैं रोहित शर्मा को कहूंगा। रोहित काफी साफ और खूबसूरती से शॉट लगाते हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई और रोहित के करीब आता है जब गेंद को साफ-साफ मारने की बात आती है।"
Latest Cricket News