भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर पिता योगराज सिंह के द्वारा दिए विवादित बयान को लेकर सफाई दी है। युवराज ने सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पिता के बयान से वह आहत और दुखी है।
युवराज ने इस संदेश के साथ ही कहा है कि उनके पिता ने जो भी बयान दिया है वह उनके निजी है। उस बयान से मेरा कोई लेना देना नहीं है।
आपको बता दें कि योगराज सिंह किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे, उसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी कही जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग बहस करने लगे और योगराज सिंह के बयान को हिन्दु विरोधी बताया गया था।
ऐसे में अब युवराज ने अपने बर्थडे के दिन अपने पिता को लेकर बयान देकर उन लोगों को शांत कर दिया है जो सोशल मीडिया पर लगातार युवी से माफी मांगने की बात कह रहे थे।
यह पहली बार नहीं है जब युवराज के पिता विवादों में आए हैं। इससे पहले भी वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी कई बार ऐसा बयान दे चुके हैं जिसके कारण उनकी खूब आलोचना हुई है। हालांकि युवराज सिंह ने कभी धोनी को लेकर कोई विवादित बयान नहीं दिया है।
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर रह चुके हैं। उन्होंने अपने दमदार खेल से भारत को टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई है।
Latest Cricket News