A
Hindi News खेल क्रिकेट मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही युवराज सिंह बोले, जिस टीम में मेरा स्वागत हो, समर्थन मिले वहीं खेलना चाहूंगा

मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही युवराज सिंह बोले, जिस टीम में मेरा स्वागत हो, समर्थन मिले वहीं खेलना चाहूंगा

आईपीएल 2019 में मुंबई की टीम से खेलने के लिए उत्सुक भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह का कहना है कि वह उस टीम से खेलना चाहेंगे जहां उनका स्वागत हो।

Yuvraj Singh- India TV Hindi Image Source : PTI Yuvraj Singh

आईपीएल 2019 में मुंबई की टीम से खेलने के लिए उत्सुक भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह का कहना है कि वह उस टीम से खेलना चाहेंगे जहां उनका स्वागत हो। बता दें, आईपीएल 2018 में युवराज पंजाब की टीम से खेले थे, लेकिन वहां अच्छा परफॉर्म ना करने के बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब आईपीएल 2019 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइज में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

मुंबई की टीम से जुड़ने के बाद युवराज सिंह ने कहा कि वह ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहते थे जहां उनका स्वागत हो उन्हें समर्थन मिले। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जब आकाश अंबानी की बाते वह सुन रहे थे तो उन्हें ऐसा ही महसूस हुआ था। युवराज सिंह 10 साल तक मुंबई में रहे हैं, लेकिन उन्हें अब जाकर मुंबई की टीम से खेलने का मौका मिला है। युवराज इसके लिए काफी उत्साहित हैं।

वहीं युवराज सिंह ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान है, वो मुश्किल परिस्थितियों में भी शांत रहना जानते हैं। इसी के साथ युवराज ने कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा को अपने सामने बतौर खिलाड़ी, बतौर क्रिकेटर बढ़ता देखा है। युवराज सिंह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक हैं।

इसी के साथ युवराज सिंह ने मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े जहीर खान और सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा कि वह इन दोनों खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेले हैं। उनके साथ मिलकर युवराज सिंह ने कई चैंपियनशिप जीती हैं। युवराज को लगता है कि जहीर और सचिन के साथ उनका संवाद बेहतरीन होगा क्योंकि  उनका मानना है कि जहीर और सचिन के विचार उनसे मिलते हैं और इसी के साथ युवराज ने उम्मीद जताई कि वह सब मिलकर मुंबई को टॉप चार में ले जाने में रोहित की जितनी हो सके मदद करेंगे।”

Latest Cricket News