A
Hindi News खेल क्रिकेट यूनिस खान का खुलासा, जब कप्तानी की लालसा में सीनियर खिलाड़ियों ने की थी बगावत

यूनिस खान का खुलासा, जब कप्तानी की लालसा में सीनियर खिलाड़ियों ने की थी बगावत

यूनिस खान ने दावा किया कि शाहिद अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तान बनने की महत्वकांक्षा के कारण उनके खिलाफ 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत की थी।

Younis Khan was revealed, when senior players revolted in the longing for captaincy- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Younis Khan was revealed, when senior players revolted in the longing for captaincy

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया कि शाहिद अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तान बनने की महत्वकांक्षा के कारण उनके खिलाफ 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत की थी। यूनिस ने कहा कि उनके खिलाफ बगावत उनकी कप्तानी शैली या रवैये के कारण नहीं की गयी थी। 

यूनिस ने एक टीवी चैनल से कहा,‘‘यदि खिलाड़ियों को मुझसे समस्या थी तो उन्हें मेरे पास आकर बात करनी चाहिए थे। वे दावा कर रहे थे कि वे मुझे कप्तानी से नहीं हटाना चाहते थे लेकिन केवल इतना चाहते हैं कि क्रिकेट बोर्ड मुझसे बात करके रवैया बदलने के लिये कहे।’’ 

पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा,‘‘फिर ऐसा कैसे हुआ कि जब खिलाड़ियों ने पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की तो एक सीनियर खिलाड़ी, जाहिर तौर पर अफरीदी ने कप्तान बदलने की मांग की। मेरा मानना है कि यह बगावत कप्तानी की उनकी महत्वकांक्षा से जुड़ा था।’’ 

यूनिस को 2009 के आखिर में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद मिसबाह उल हक को टेस्ट और अफरीदी को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था। 

Latest Cricket News