भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को एक बड़ी नसीहत दी है। पंत ने कहा है की आप मैदान पर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी को कुछ भी बोलिए लेकिन किसी तरह का कुछ फेंकिए मत।
दरअसल लीड्स में खेले जा रहे तीसरे मैच के दौरान स्टेडियम में मैच देखने आए किसी दर्शक ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज की तरफ एक गुलाबी रंग की गेंद फेंकी थी। इसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली काफी नाराज हो गए।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: पहले दिन इंग्लैंड ने भारत पर ली 42 रनों की लीड, बर्न्स-हसीब ने जड़ी फिफ्टी
मैच के पहले दिन की समाप्ति के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने कहा, ''आप जो जाहे कह सकते हैं लेकिन फील्डर पर कोई चीज फेंकना यह बिल्कुल ही गलत है। मुझे लगता है की यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है।''
हालांकि सिराज के साथ जिस दर्शक ने बदतमीजी की उन्होंने उसको करारा जवाब भी दिया। सिराज ने इशारे में उन्हें बताया की उनकी टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड के दर्शकों के द्वारा ऐसी हरकत की गई है। इससे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल पर दर्शकों के बीच में से किसी ने शैपेन बोतल की ढक्कन (क्रॉक) फेंका था।
यह भी पढ़ें- दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स भी US Open से हटीं, जानिए वजह
इस दौरान कप्तान कोहली ने भी राहुल से पूछा और मामले की जानकारी लेनी चाही लेकिन टीवी व्यूजअल से साफ नजर आ रहा था की मैदान पर एक नहीं बल्कि कई सारे शैपेन के क्रॉक पड़े हुए हैं जो इंग्लैंड के दर्शकों के द्वारा फेंका गया था।
वहीं तीसरे मैच की बात करें तो भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन यह उनके खिलाफ रहा। टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे महज 78 रन के स्कोर पर धराशाई हो गया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर एंडरसन का शिकार बने कोहली, इंग्लिश गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
इसके जवाब में इंग्लैंड के दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी है। इंग्लैंड की टीम दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बनाकर भारत के स्कोर से 42 रन आगे हो चुका। वहीं मेजबान टीम के लिए रोरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।
Latest Cricket News