क्रिकेट को लेकर भारत में जिस तरह की दिवानगी देखने को मिलती है, शायद वैसा बाहर किसी देश में देखना मुश्किल ही होगा। यहां फैन्स भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी भरपूर प्यार देते हैं। शुरुआत में तो विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय फैन्स का यह पागलपन देख अच्छा लता है, लेकिन बाद में वो इस चीज से परेशान हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ अनुभव ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर का रहा है।
हाल ही में द टेस्ट नाम से रिलीज हुई एक डॉक्यूमेंट्री में लैंगर ने कहा है कि भारतीय फैन्स से आप बस बाथरूम में रहकर ही बच सकते हैं। लैंगर ने कहा "हां, पहले कुछ हफ्ते तो मुझे भारत बहुत ही प्यारा लगा लेकिन इसके बाद यह सब बहुत ज्यादा सताने वाला था। ईमानदारी से कहूं तो भारतीय क्रिकेट से बहुत ज्यादा ही प्यार करते हैं और इनसे बचने के लिए जहां आप कपड़े बदलते हैं वहां या फिर बाथरूम रहकर ही बच सकते हैं।"
लैंगर ने साथ ही बताया भारत में यह बहुत आम बात है कि लोग होटल में आपका कमरा खटखटाएं और रूम सर्विस का नाटक कर आपके साथ सेल्फी लें। लैंगर ने कहा "बल्कि होटल रूम में भी यह बहुत ही आम सी बात थी कि लोग झूठ में रूम सर्विस के बहाने आपके कमरे का दरवाजा खटखटाएं और आपके साथ सेल्फी की मांग करें। यह वाकई बहुत ही दुखी करने वाला होता है।"
वहीं टीम के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने भी कुछ ऐसा ही अनुभव किया था भारत में खेलने के दौरान। उन्होंने बताया "भारतीय क्रिकेट को बहुत ज्यादा ही प्यार करते हैं। अगर आप अच्छा करते हैं तो आपका काफी प्यार मिलेगा और आपने अच्छा नहीं किया तो वो आपको जानते भी नहीं है।"
Latest Cricket News