Year Ender 2017: जानिए कोहली, स्मिथ, रूट और विलियमसन में कौन रहा बेस्ट?
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सही मायनों में साल के सबसे बड़े बल्लेबाज रहे।
क्रिकेट जगत में अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती है कि मौजूदा समय का सबसे बड़ा बल्लेबाज कौन है? इस चर्चा का केंद्र होते हैं विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट। इन चारों को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। चारों के बीच खुद को बेस्ट साबित करने की जंग भी होती रहती है। जब से इन चारों खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है तब से ही हर साल ये चर्चा जोर पकड़ती है। साल 2017 भी अब खत्म होने वाला है तो ऐसे में आइए जानते हैं कि चारों में कौन रहा सर्वश्रेष्ठ।
1. विराट कोहली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सही मायनों में साल के सबसे बड़े बल्लेबाज रहे और इस चौकड़ी में भी सबसे आगे रहे। कोहली ने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 76.24 के औसत से 1,059 रन बनाए। कोहली के बल्ले से 5 शतक, 1 अर्धशतक निकला। खास बात ये रही की कोहली ने इस साल 3 दोहरे शतक भी लगाए।
वनडे क्रिकेट में भी कोहली सुपरहिट रहे। इस साल कोहली ने 26 वनडे मैचों में 76.84 के औसत से 1,460 रन बनाए। वनडे में कोहली ने 6 शतक, 7 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 10 टी20 मैचों में कोहली के बल्ले से 37.37 के औसत से 299 रन निकले। टी20 क्रिकेट में कोहली ने 2 अर्धशतक लगाए।
2. स्टीवन स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ साल के दूसरे सबसे बल्लेबाज रहे। स्मिथ ने 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 70.43 के औसत से 1,127 रन बनाए। इस दौरान स्मिथ ने 5 शतक, 2 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 239 रहा। वहीं, 13 वनडे मैचों में स्मिथ ने 44.90 के औसत से 449 रन बनाए। इस दौरान स्मिथ ने 1 शतक, 4 अर्धशतक लगाए। इस साल स्मिथ ने कोई टी20 मैच नहीं खेला।
3. जो रूट: जो रूट लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। रूट ने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 50.27 के औसत से 905 रन बनाए। इस दौरान रूट के बल्ले से 2 शतक, 7 अर्धशतक निकले। वहीं, 19 वनडे मैचों में रूट ने 70.21 के औसत से 983 रन बनाए। वनडे में रूट ने 2 शतक, 7 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा रूट ने 4 टी20 मैचों में 47.66 के औसत से 143 रन बनाए।
4. केन विलियमसन: केन विलियमसन इस साल इन तीनों बल्लेबाजों से पिछड़ते नजर आए। विलियमसन ने इस साल 7 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 62.88 के औसत से 566 रन बनाए। विलियमसन के बल्ले से 3 शतक, 2 अर्धशतक निकले। वहीं 14 वनडे मैचों में विलियमसन ने 42.57 के औसत से 596 रन बनाए। वनडे में विलियमसन के बल्ले से 1 शतक, 5 अर्धशतक निकले। इसके अलावा 7 टी20 मैचों में विलियमसन ने 34.33 के औसत से 206 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगा।