BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। यशपाल शर्मा का मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यशपाल अंपायर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे।
गांगुली ने ट्वीट किया, "यशपाल शर्मा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके साथ बतौर कप्तान, खिलाड़ी और फिर टीवी पर काम करने का मौका मिला। वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे जिसने कई हम जैसे युवा खिलाड़ियों को ट्रॉफी का सपना दिखाया।"
गौरतलब है कि यशपाल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 37 टेस्ट मैचों में 1606 रन और 42 वनडे में 883 रन बनाये। दिलचस्प बात ये है कि वह वनडे की अपनी 40 पारियों में कभी जीरो पर पवेलियन नहीं लौटे। यशपाल शर्मा को विश्व कप 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए जाना जाता है।
Latest Cricket News