नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में अब एक सप्ताह से भी कम का समय शेष रह गया है और इस मैच के लिए टीम इंडिया का बल्लेबाजी आक्रमण कीवी टीम की तुलना में बेहतर तथा अनुभवी है। इस टूर्नामेंट में शीर्ष 15 बल्लेबाजों में भारत के पांच बल्लेबाज हैं जबकि न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज इस सूची में शामिल नहीं है।
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन 58.35 के औसत के साथ 817 रन बनाकर इस लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं। विलियम्सन ने इस टूर्नामेंट के दौरान नौ मैच खेले हैं जबकि भारत के जो बल्लेबाज उनसे इस सूची में आगे हैं उन्होंने उनसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं।
चेतेश्वर पुजारा के 12 मैचों में 29.21 के औसत से 818 रन, मयंक अग्रवाल के 12 मैचों में 42.85 के औसत से 857 रन, विराट कोहली 14 मैचों में 43.85 के औसत से 877 रन, रोहित शर्मा 11 मैचों में 64.37 के औसत से 1030 रन और अजिंक्य रहाणे के 17 मैचों में 43.8 के औसत से 1095 रन हैं। ये सभी खिलाड़ी विलियम्सन से आगे हैं। हालांकि रोहित के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का औसत विलियम्सन के मुकाबले बेहतर नहीं है।
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 10 मैचों में भले ही 469 रन बनाए हैं लेकिन उनका औसत 58.62 का रहा जो विलियम्सन से ज्यादा है।
विलियम्सन के अलावा कीवी टीम की ओर से टॉम लाथम ने 11 मैचों में 680 रन, हेनरी निकोलस ने 10 मैचों में 585, रॉस टेलर ने 11 मैचों में 469 और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने 10 मैचों में 417 रन बनाए हैं।
भारत के आठ बल्लेबाजों ने डब्ल्यूटीसी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और एक को छोड़कर सभी का औसत 30 से ऊपर का रहा है। सिर्फ पुजारा का औसत 30 से कम रहा है।
न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें से पांच बल्लेबाज का औसत 30 से ज्यादा रहा है।
भारत ने डब्ल्यूटीसी के दौरान इंग्लैंड में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम साउथम्पटन के वातावरण में किस तरह का प्रदशर्न करेगी।
Latest Cricket News