रिद्धिमान साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाकर मचाया तहलका
रिद्धिमान साहा ने अपनी विस्फोटक पारी में 14 छक्क ठोके।
आईपीएल को शुरू होने में अब बस चुनिंदा दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और खुद को टी20 मैचों के लिए तैयार करने में लगे हैं। हाल ही में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी आईपीएल से ठीक पहले ताबड़तोड़ शतक लगाकर तहलका मचा दिया और आईपीएल में विरोधी टीमों को सावधान रहने की चुनौती दे दी। साहा ने कोलकाता में एक क्लब मैच में सिर्फ 20 गेंदों में विस्फोटक शतक ठोक डाला।
कोलकाता के कालीघाट में जेसी मुखर्जी ट्रॉफी खेली जा रही थी। इस टूर्नामेंट में मोहन बागान और बीएनआर रीक्रिएशन की टीमें आमने-सामने थीं। साहा बागान की टीम का हिस्सा थे। बागान की टीम ने रीक्रिएशन को 151 रनों पर रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागान की तरफ से साहा ओपनिंग के लिए आए। साहा ने क्रीज पर उतरते ही पहली गेंद से ही धमाका करना शुरू कर दिया।
साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में शतक ठोक दिया। अपनी पारी में साहा ने 14 छक्के और 4 चौके जड़े। साहा ने 510 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत साहा की टीम ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि साहा आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से शतक लगा चुके हैं।