नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेना बेहद कठिन है और रिधिमान साहा से बेहतर इसे कोई नहीं जानता जो खुद को भारतीय वनडे कप्तान से काफी कमतर आंकते हैं ।
साहा ने दिल्ली के खिलाफ बंगाल के रणजी मैच से एक दिन पहले एक कार्यक्रम से इतर कहा , धोनी की उपलब्धियों को देखते हुए उसकी परछाई से निकल पाना मुश्किल है । मैने कुछ ही टेस्ट खेले हैं और मुझे अभी कुछ और खेलने होंगे । यदि मुझसे पूछे तो धोनी दस में से नौ है और मैं ढाई हूं ।
उन्होंने कहा , ऐसा क्यो है क्योंकि उनकी उपलब्धियां बहुत ज्यादा है । वह सबसे बेहतरीन वनडे खिलाडि़यों में से एक है और टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन हैं। उन्होंने कई अहम टेस्ट पारियां खेली है । मुझे उनकी परछाई से निकलने के लिये अपनी जगह बनानी होगी ।
अपने प्रतिद्वंद्वी नमन ओझा के बारे में उन्होंने कहा , यदि मैं अच्छा खेलूंगा तो मैं टीम में रहूंगा और नमन खेलेगा तो वह । मैं किसी भ्रम में नहीं हूं । मुझे दो मैचों में मौका मिला क्योंकि मैने दो अर्धशतक जमाये थे । मैं अच्छा नहीं खेलूंगा तो मेरी जगह कोई और लेगा ।
Latest Cricket News