नयी दिल्ली: कोलकता के ईडन गार्डंस में रविवार को वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड जहां न्यूज़ीलैंड जैसी शक्तिशाली टीम को हराकर फ़ाइनल में पहुंची है वहीं वेस्ट इंडीज़ ने दूसरे सेमीफ़ाइनल में ख़िताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया को हराया। इस तरह से देखा जाए तो फ़ाइनल बेहद रोचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों में निर्भीक बल्लेबाज़ और क्वालिटी फ़ास्ट और स्पिनर बॉलर हैं।
मुंबई में लीग मैच में वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था और इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी ओपनर क्रिस गेल ने जिन्होंने 45 बॉलों पर तूफ़ानी शतक ठोका था। गेल ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अकेले दम पर मैच जितवा सकते हैं।
david willey and chris gayle
डेविड विली VS गेल का मुकाबला होगा रोचक
कोलकता में बॉल मूव करती है और इंग्लैंड को अगर गेल को रोकना है तो उन्हें शुरु में है आउट करना होगा। डेविड विली इंग्लैंड के बेहतरीन फ़ास्ट बॉलर हैं जो बॉल मूव कराते हैं। उन्होंने अपने ओपनिंग स्पैल में छह विकेट भी लिए हैं। इंग्लैंड के लिए बेहतर होगा कि विली गेल को शुरु में ज़्यादा से ज़्यादा बॉल खिलाएं।
chris jordan and chris gayle
क्रिस जॉर्डन की ताकत और गेल की कमजोरी
गेल को यॉर्कर बॉल खेलने में भी तकलीफ होती है और क्रिस जॉर्डन ऐसी बॉलें डालने में महारत रखते हैं।
अब एक नज़र डालते हैं दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों पर जिनके बीच होगी ट्राफ़ी के लिए जंग।
Latest Cricket News