A
Hindi News खेल क्रिकेट World T20: 7 कारण जो बताते हैं कि आखिर क्यों इस हार पर मातम नहीं करना चाहिए

World T20: 7 कारण जो बताते हैं कि आखिर क्यों इस हार पर मातम नहीं करना चाहिए

नयी दिल्ली: गुरुवार को वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल के पहले ही चारों तरफ (ख़ासकर टीवी) ऐसा माहौल बना दिया गया मानों टीम इंडिया की विरोधी टीम को खेलना आता

 nehra and dhoni

4. नेहरा को सलाम। ख़ूनख़राबे के बीच इस बॉलर ने अपने कोटे के चार ओवरों में मात्र 24 रन दिए यानी बाक़ी बॉलर के 15.4 ओवरों में 11.7 रन प्रति ओवर की दर से बाक़ी 170 रनों का दोहन हुआ। जब नेहरा इतनी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे तो एक ओवर उनका अंतिम समय के लिए बचाकर रखा जा सकता है, क्रिकेट में आप अपने मुख्यक गेंदबाज का सबसे जरूरी समय पर उपयोग नहीं करेंगे तो आखिर कब करेंगे ?

आखिर ओवर कोहली को क्यों दिया, जाने अगली स्लाइड में

Latest Cricket News