क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की रणजी टीम की ओर से खेलने वाले रवि यादव ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ना काफी मुस्किल है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के खिलाफ जारी रणजी मैच में रवि यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने हैट्रिक झटक ली। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले रवि पहले गेंदबाज बन गए हैं।
रवि यादव ने इस हैट्रिक में आर्यन जुयल (13), अंकित राजपूत (0) और समीर रिजवी (0) को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में उन्होंने 16 ओवर में 61 रन देकर कुल 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले।
उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम 230 रनों पर ढेर हो गई थी। मध्यप्रदेश के लिए यश दूबे ने सबसे अधिक 70 रन बनाए वहीं उत्तरप्रदेश के लिए कप्तान अंकित राजपूत ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम को मध्यप्रदेश ने रवि यादव की घातक बल्लेबाजी के दम पर 216 रन पर ही समेट दिया। तीसरी पारी में मध्यप्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। कप्तान नमन ओझा 20 रन के साथ यश दूबे 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। मध्यप्रदेश ने उत्तर प्रदेश पर 119 रन की बढ़त बना ली है।
Latest Cricket News