A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता बांग्लादेश अंडर-19 टीम का स्वदेश लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

वर्ल्ड कप विजेता बांग्लादेश अंडर-19 टीम का स्वदेश लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

इसी जीत के बाद जब टीम के खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान हजारों प्रशंसक सड़कों और स्टेडियम में ‘हम चैंपियन हैं’ के नारे लगा रहे थे। 

World Cup winners Bangladesh U-19 team received a grand welcome on their return home - India TV Hindi Image Source : @CRICKETWORLDCUP TWITTER World Cup winners Bangladesh U-19 team received a grand welcome on their return home 

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 3 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। बांग्लादेश के लिए यह क्रिकेट में पहला ग्लोबल खिताब है। इसी जीत के बाद जब टीम के खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान हजारों प्रशंसक सड़कों और स्टेडियम में ‘हम चैंपियन हैं’ के नारे लगा रहे थे। 

बांग्लादेश ने रविवार को हुए फाइनल में चार बार के चैंपियन भारत को तीन विकेट से हराकर खिताब जीता। बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लेकर आई उड़ान स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 55 मिनट पर ढाका के मुख्य हवाई अड्डे पर उतरी।

इस दौरान अधिकारियों और टीम की जर्सी पहने और झंडा लहरा रहे हजारों प्रशंसकों ने टीम का स्वागत किया। देश के खेल मंत्री जाहिद अहसन और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

खिलाड़ियों को इसके बाद मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम ले जाया गया जहां लगभग 5000 दर्शक उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। विश्व चैंपियन टीम के कप्तान अकबर अली ने इसके बाद केक काटा और आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम खत्म हुआ।

Latest Cricket News