भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण बुधवार को मौजूदा विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गयी। उनके अंगूठे के फ्रेक्चर की जांच की गयी तो पता चला कि इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। धवन (33 वर्ष) को नौ जून को लंदन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बायें हाथ के अंगूठे में चोट लग गयी थी और शुरू में इसके कारण वह पाकिस्तान (16 जून), अफगानिस्ततान (22 जून) और वेस्टइंडीज (27 जून) के खिलाफ होने वाले मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
टीम के प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रमण्यम ने पत्रकारों को बताया, ‘‘शिखर धवन के बायें हाथ की मेटाकार्पल हड्डी में फ्रेक्चर है। जुलाई के मध्य तक उसके हाथ में प्लास्टर लगा रहेगा जिसके कारण वह आईसीसी 2019 विश्व कप से बाहर हो गये। ’’
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वो अपने फैन्स को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने लिखा "मैं यह बताते हुए भावुक हो रहा हूं कि मैं अब विश्वकप 2019 का हिस्सा नहीं हूं. दुर्भाग्यवश, मेरे अंगूठे की चोट में समय पर ठीक नहीं हो रही है. लेकिन यह गेम जारी रहना चाहिए. मैं अपने टीम के साथियों, क्रिकेट प्रेमियों और पूरे देश के लोगों का कृतघ्न हूं जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया. जय हिंद!"
धवन के के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से अब रिप्लेसमेंट की मांग की है। बता दें, भारत ने पहले ही पंत को धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड बुला लिया था। अब आईसीसी की मंजुरी के बाद पंत भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
Latest Cricket News