A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: इस बार हार्दिक पांड्या को करना होगा वो काम जो युवराह सिंह ने 2011 में किया था

World Cup 2019: इस बार हार्दिक पांड्या को करना होगा वो काम जो युवराह सिंह ने 2011 में किया था

वर्ल्ड कप 2019 में युवराज सिंह तो नहीं है, लेकिन उनकी टक्कर का परफॉर्मेंस देने का मद्दा टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रखते हैं। हार्दिक ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के अलावा कई बार दिखाया है कि वो टीम के लिए कितने उपयोगी खिलाड़ी है।

World Cup 2019: World Cup 2019: Hardik Pandya needs to emulate Yuvraj Singh's 2011 World Cup heroics- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: World Cup 2019: Hardik Pandya needs to emulate Yuvraj Singh's 2011 World Cup heroics

युवराह सिंह, यह नाम सुनते ही हर किसी को वो पल याद आता है जब इस खिलाड़ी ने साल 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। उस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 6 मैचों में 194 के अधिक के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए थे। अपने इस दमदार प्रदर्शन के दम पर युवराज सिंह ने भारत को वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके इतर वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने 90 से अधिक की औसत से 362 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट भी लिए थे। युवराज सिंह को इसी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से पर 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया था।

अब वर्ल्ड कप 2019 में युवराज सिंह तो नहीं है, लेकिन उनकी टक्कर का परफॉर्मेंस देने का मद्दा टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रखते हैं। हार्दिक ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के अलावा कई बार दिखाया है कि वो टीम के लिए कितने उपयोगी खिलाड़ी है। हार्दिक ने भारत के लिए पिछले काफी लंबे समय से अच्छा परफॉर्म किय है।

हालांकि कमर की चोट के चलते वो भारतीय टीम का पिछली कुछ सीरीज में हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन आईपीएल 2019 में दमदार वापसी कर हार्दिक ने विराधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2019 में 16 मैच में 191 के अधिक के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 14 विकेट भी लिए।

हार्दिक का यह परफॉर्मेंस उनका आगमी वर्ल्ड कप में काफी कॉन्फीडेंस बढ़ाएगा। अगर हार्दिक इसी तरह परफॉर्म करते रहे तो भारत को एक बार फिर वर्ल्ड कप जीता सकते हैं।

Latest Cricket News