नई दिल्ली। क्रिकेट में सिर्फ अनिश्चितता नहीं बल्कि इत्तेफाक भी देखने को मिलते हैं। आईसीसी विश्व कप-2019 कौन जीतेगा इसे लेकर अनिश्चितता है और इत्तेफाक यह है कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली और केन विलियमसन दूसरी बार आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के सामने हैं। साल 2008 में केन और विराट ने अंडर-19 टीम के कप्तान के तौर पर एक दूसरे का सामना किया था, जिसमें भारत तीन विकेट से जीता था। इसके बाद भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।
2008 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया था। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मैंने विलियमसन को आउट किया था? सच में? पता नहीं ऐसा फिर से होगा या नहीं।'
विराट कोहली ने इस मैच में केन विलियमसन के अलावा कोलसन का भी विकेट लिया था और साथ ही बल्लेबाजी में 53 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। विराट कोहली को इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या कोहली 2008 के इतिहास को दोहराते हुए न्यूजीलैंड को हरा पाते हैं और खिताब तक पहुंच पाते या नहीं। दूसरी ओर, केन की तैयारी कोहली से उस हार का हिसाब बराबर करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की होगी।
भारत दो बार यह खिताब जीत चुका है लेकिन कीवी टीम अब तक एक बार भी खिताब तक नहीं पहुंच सकी है। कोहली अपनी कप्तानी में पहली बार टीम को खिताब तक पहुंचाना चाहेंगे और इसके लिए वह कीवी टीम की कमजोरियों पर हमला करेंगे। केन की भी यही रणनीति होगी।
दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार को आमने-सामने होंगी। भारत ने टॉप पर रहते हुए लीग स्तर का समापन किया है जबकि न्यूजीलैंड की टीम अंतिम तीन मैच गंवाने के कारण चौथे स्थान पर रही।
Latest Cricket News