A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: जब रोहित शर्मा लय में आते हैं तो लगता है वह दूसरे ग्रह के हैं- केएल राहुल

विश्व कप 2019: जब रोहित शर्मा लय में आते हैं तो लगता है वह दूसरे ग्रह के हैं- केएल राहुल

राहुल ने ‘मिक्सड जोन’ में संवाददाताओं से कहा,‘‘अगर आप रोहित की तरह बल्लेबाजी करने के लिए आकर्षित होंगे तो आप बेवकूफी करोगे क्योंकि उसका स्तर है, जब वह लय में आता है तो ऐसा लगता है जैसे दूसरे ग्रह का है।’’  

केएल राहुल और रोहित शर्मा- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES केएल राहुल और रोहित शर्मा

बर्मिंघम। भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा अलग स्तर पर हैं और उनकी शैली को दोहराना नामुमकिन है। शिखर धवन के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण राहुल को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की। रोहित एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए मौजूदा विश्व कप में चार शतक जड़ चुके हैं। 

राहुल ने ‘मिक्सड जोन’ में संवाददाताओं से कहा,‘‘अगर आप रोहित की तरह बल्लेबाजी करने के लिए आकर्षित होंगे तो आप बेवकूफी करोगे क्योंकि उसका स्तर है, जब वह लय में आता है तो ऐसा लगता है जैसे दूसरे ग्रह का है।’’
 
बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को 77 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने कहा, ‘‘निजी तौर पर मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं लेकिन मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि कुछ अच्छी शुरुआत के बाद मैं पारी को आगे नहीं बढ़ा पाया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी पारी खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार होता है, जब वह बल्लेबाजी के लिए आता है तो यही चाहता है। मैं अच्छी मानसिकता के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं जो चीजें सही कर रहा हूं उन्हें जारी रखना चाहता हूं और संभवत: प्रत्येक पारी में सुधार का प्रयास करना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि क्या मैं 60-70 रन तक हो रही सही चीजों को आगे बढ़ा सकता हूं।’’ 

राहुल ने बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ से बात की है और उन्हें पता है कि वे जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं उसका हल उन्हें जल्द निकालने की जरूरत है। 

Latest Cricket News