वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हो चुका है, लेकिन जिस तरह हर कोई वर्ल्ड कप के सभी मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद लगाए बैठे थे वैसा नहीं हुआ है। इंग्लैंड की तेज तर्रार पिच पर बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे झुकते दिखे। अभी तक इस वर्ल्ड कप में दो बार ही 300 का आंकड़ा पार हो पाया। इंग्लैंड की इन पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज भी जूझते दिखे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 21.4 ओवर में 105 रन पर ही ढेर हो गई। इस छोटे से लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने 13.4 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।
इस मैच के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमन फील्डिंग कर रहे थे तो दर्शक उनसे 20 रुपए के पकौड़े मांगते हुए दिखाई दिए।
जी हां, वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक फैन फखर जमन से बोल रहा है कि 'फखर भाई 20 रुपए के पकौड़े लाना'। हैरानी की बात यह है कि फखर जमन इस कमेंट से गुस्सा नहीं हुए और हंसने लगे।
पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 3 जून को होना है। पिछले मैच में बाउंस गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी हर किसी टीम के सामने आई थी, उम्मीद है इस मैच में पाकिस्तान होमवर्क करके आएगा और वर्ल्ड कप को रोमांचक बनाएगा।
Latest Cricket News