सेंट जान। वेस्टइंडीज के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को आईपीएल के सीजन 12 में तूफानी प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्हें 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए जेसन होल्डर की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अकेले दम पर टीम को चार मैच जिताए। जिसके बाद से कयास लगाये जाने लगे थे कि वेस्टइंडीज बोर्ड फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी को जरूर टीम में शामिल करेगा। वहीं रसेल ने भी कुछ दिनों पहले मंशा जाहिर की थी कि हो सकता है इस प्रदर्शन के बाद उनका नाम वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में हो।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के खतरनाक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पहले ही वेस्टइंडीज विश्व कप टीम का हिस्सा बनाए जाने का ऐलान किया जा चुका था। गेल के लिए उनका ये आखिरी विश्वकप होगा। दुर्भाग्यवश मुंबई इंडियन्स के कीरोन पोलार्ड और केकेआर के सुनील नारायण को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का भी आईपीएल के सीजन में उम्दा प्रदर्शन जारी था। पोलार्ड ने हाल ही में एक मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए टीम को मैच जीताया था। जिसके बाद वेस्टइंडीज की विश्वकप टीम में उनके होने की भी आशंका जताई जा रही थी.
टीम इस प्रकार है:
जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लुईस, फेबियन एलन, केमार रोच, निकोलस पूरण, ओशाने थामस , शाई होप, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरोन हेटमेयर।
Latest Cricket News