30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्वकप के लिए सभी टीमें एक जुट होकर तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच वेस्टइंडीज टीम ने करीब आते समय को देखते हुए एक अहम फैसला ले सकते है। आईपीएल के सीजन 12 में दमदार प्रदर्शन करने वाले किरोन पोलार्ड को अब दल में शामिल किया जा सकता है। हालांकि वेस्टइंडीज ने अपनी विश्व कप टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी जिसके बाद ये एक बड़ा बदलाव करने का संकेत दिया है।
पोलार्ड ने आईपीएल सीजन 12 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करके रिकॉर्ड चौथी बार टूर्नामेंट का विजेता बनाया था। इसके अलावा भी पोलार्ड ने टी20 लीग में कई मैच जीताऊ पारी खेली थी। जिसका ईनाम विश्वकप टीम में वापसी के रूप में मिल सकता है।
जब वेस्टइंडीज की टीम ने विश्व कप के लिए पहले अपनी टीम टीम चुनी थी उस समय किरोन पोलार्ड को टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन उनके तत्कालीन फॉर्म को देखकर अब वेस्टइंडीज के चयनकर्ता उन्हें अपनी विश्व कप की टीम में शामिल करना चाहते हैं। सभी टीम 23 मई तक बिना आईसीसी के अनुमति के अपनी टीम में परिवर्तन कर सकते हैं।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए 101 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.71 की औसत से 2,289 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है। वहीँ गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 5.74 की इकॉनमी से रन देकर 50 विकेट भी हासिल किए हैं।
गार्डियन स्पोर्ट्स मीडिया के अनुसार वेस्टइंडीज के चयनकर्ता किरोन पोलार्ड के अनुभव और मौजूदा प्रदर्शन को देखकर विश्व कप की टीम में जगह दे सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह के अंत में वेस्टइंडीज की टीम ये घोषणा कर सकती है।
अभी तक विश्वकप 2019 के लिए वेस्टइंडीज टीम:-
जेसन होल्डर (कप्तान), एविन लुईस, डैरेन ब्रावो, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, ओशन थॉमस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, फैबिन एलन, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, केमर रोच, एश्ले नर्स।
Latest Cricket News