A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: हमें इंग्लैंड के नक्शेकदमों पर चलना होगा - कार्लोस ब्रैथवेट

विश्व कप 2019: हमें इंग्लैंड के नक्शेकदमों पर चलना होगा - कार्लोस ब्रैथवेट

ब्रैथवेट ने कहा,‘‘बतौर टीम हमें एकजुट होने की जरूरत है। हमें थकान दूर करने के लिये कुछ समय लेना होगा और फिर श्रृंखला जीतने के तरीके ढूंढने होंगे तथा संयोजन पूरा करना होगा।’’   

कार्लोस ब्रैथवेट- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कार्लोस ब्रैथवेट

लीड्स। ऑल राउंडर कार्लोस ब्रैथवेट का मानना है मौजूदा विश्व कप के लिये सेमीफाइनल में पहुंचने की विफलता के बाद वेस्टइंडीज को अगले महासमर के लिये टीम तैयार के मद्देनजर इंग्लैंड के नक्शेकदमों पर चलना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरूआत के बाद वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर 23 रन की जीत से अपना अभियान समाप्त किया जो उनकी टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी।
 
ब्रैथवेट ने कहा,‘‘बतौर टीम हमें एकजुट होने की जरूरत है। हमें थकान दूर करने के लिये कुछ समय लेना होगा और फिर श्रृंखला जीतने के तरीके ढूंढने होंगे तथा संयोजन पूरा करना होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘उम्मीद करते हैं कि हम अगले विश्व कप में जीत की लय को बढ़ा सकें। अगर आप 2015 में देखोगे तो इंग्लैंड ने विश्व कप के बाद क्या किया। उन्होंने 2019 विश्व कप के लिये अपनी टीम तैयार की और इसका उन्हें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।’’ 

ब्रैथवेट ने कहा,‘‘मैं मैदान के बाहर 2023 विश्व कप के लिये योजनाओं के बारे में नहीं जानता लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस पर ध्यान देना होगा और टीम तैयार करनी होगी।’’

Latest Cricket News