मैनचेस्टर। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम’ रही। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से उनका दिल भारी है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल 18 रन से हार गई थी। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज एक-एक रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम एक टीम के रूप में नाकाम रहे। 30 मिनट के खराब खेल ने हमसे कप छीन लिया। मेरा दिल भारी है और आपका भी होगा। देश से मिल रहा समर्थन अतुलनीय है। आप सभी का यहां हमारा इस तरह समर्थन करने के लिये धन्यवाद।’’ इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनकी टीम 45 मिनट के खराब खेल के कारण हार गई।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई है। इससे पहले भारतीय टीम को 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था। अब वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई को लार्ड्स में भिडंत होगी।
Latest Cricket News