A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: 1992 वर्ल्ड कप टीम से तुलना किए जाने पर पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने दिया बयान

World Cup 2019: 1992 वर्ल्ड कप टीम से तुलना किए जाने पर पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने दिया बयान

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि उनकी टीम 1992 विश्व कप जीतने वाली टीम के प्रदर्शन से की जा रही तुलना के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है।

PAKISTAN- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: 1992 वर्ल्ड कप टीम से तुलना किए जाने पर पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने दिया बयान

लीड्स। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि उनकी टीम 1992 विश्व कप जीतने वाली टीम के प्रदर्शन से की जा रही तुलना के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है।

इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को पहला और एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत 27 वर्ष पहले मिली थी। तब भी उसकी जीत, हार और बारिश से अंक बांटने का प्रदर्शन ऐसा ही रहा था। 34 वर्षीय वहाब ने शनिवार को अफगानिस्तान पर मिली तीन विकेट की जीत के दौरान 29 रन देकर दो विकेट झटके और 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 1992 विश्व कप के बारे में ज्यादा बात नहीं करते। पहली चीज है यह टीम, हर किसी का एक ही उद्देश्य है। हमने इसी के साथ शुरूआत की थी और अभी तक उस पर बने हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम विश्व कप जीतना चाहती है और निश्चित रूप से यह विश्व कप शोएब मलिक के लिये अंतिम है और इसके लिये हमारी जरूरत सबसे ज्यादा है।’’

Latest Cricket News