बर्मिंघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की सबसे बुजुर्ग महिला फैन से किया अपना वादा निभा दिया है। 87 वर्षीय 'सुपर इंडियन फैन', बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मुकाबले के दौरान इंटरनेट सनसनी बन गई थीं। इस उम्र में भी उनका जोश और जज्बा देख हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है। वुवुजेला बजाकर इंटरनेट पर छाने वाली 87 वर्षीय भारतीय प्रशंसक ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें भारत के बाकी बचे मैाचों के टिकट देने का वादा किया है। हालांकि कप्तान ने अपना वादा निभाया भी है। विराट कोहली ने भारतीय सुपर फैन चारूलता पटेल को अपने हाथ से लिखा खत लिखकर उन्हें और उनके परिवार को टिकट भेजे। श्रीलंका के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच के दौरान खुद बीसीसीआई ने चारूलता पटेल और भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा लिखा खत अपने ट्विटर पर शेयर किया है। कोहली द्वारा टिकट दिए जाने के बाद चारूलता भी श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को मैदान पर चियर करती दिखीं।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गए खत में कोहली ने लिखा- "प्रिय चारुलता जी, हमारी टीम के लिए आपके प्यार और जुनून को देखना के प्रेरणादायक है और मुझे आशा है कि आप अपने परिवार के साथ खेल का आनंद लेंगी।"
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ चारूलता पटेल ने हर बाउंड्री पर पीले रंग का वुवुजेला बजाकर और भारतीय ध्वज लहराकर सभी का ध्यान खींचा था। उनके इस उत्साह को कोहली और भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी देखा और दोनों मैच के बाद उनसे मिले और यहां तक कि उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
मैच के बाद उन्होंने कहा था- ‘‘विराट मैच के बाद मेरे से मिलने आया। उसने मेरे पैर छुए और मैंने उसे आशीर्वाद दिया। मैं उसे अच्छा काम जारी रखने और विश्व कप जीतने को कहा। मैं हमेशा भारतीय टीम की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं तहेदिल से भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देती हूं।’’
Latest Cricket News