A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: स्मिथ के खिलाफ हूटिंग कर रहे दर्शकों को विराट ने था रोका, अब स्टीव ने दिया ये बयान

विश्व कप 2019: स्मिथ के खिलाफ हूटिंग कर रहे दर्शकों को विराट ने था रोका, अब स्टीव ने दिया ये बयान

स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा,"विराट ने जो किया वो बेहतरीन था। मैं ईमानदारी से कहूं तो भीड़ क्या कहती है मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं सिर्फ इन चीजों को ब्लॉक करता हूं, लेकिन कोहली ने जो किया वो लाजबाव था।"  

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

लंदन। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में भिड़ी थीं तब विराट कोहली ने स्टीवन स्मिथ का मजाक उड़ा रहे प्रशंसकों को चुप रहने और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की सराहना करने कहा था। अब स्मिथ ने कोहली के उस कदम को लाजबाव बताया है।

स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा,"विराट ने जो किया वो बेहतरीन था। मैं ईमानदारी से कहूं तो भीड़ क्या कहती है मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं सिर्फ इन चीजों को ब्लॉक करता हूं, लेकिन कोहली ने जो किया वो लाजबाव था।"

स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बीते साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लग गया था। यह दोनों एक साल के प्रतिबंध के बाद विश्व कप में खेलने आए हैं। 

उल्लेखनीय है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 9 जून को खेले गए मुकाबले के दौरान कुछ भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ को हूट करने की कोशिश की थी लेकिन कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोका था। बाद में कोहली ने कहा था कि किसी खिलाड़ी के प्रति भारतीय दर्शकों का ऐसा बर्ताव देश का नाम खराब करता है।

Latest Cricket News