अंग्रेजों की सरजमीं पर क्रिकेट विश्व कप के ख़िताब को जीतने के लिए टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के मैदानों पर पसीना बहा रही है। जिसका पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाना है। दुनिया भर के सभी क्रिकेट पंडित और दिग्गज इस विश्व कप के लिए इंग्लैंड और उसके बाद टीम इंडिया को प्रबल दावेदार बता रहे हैं। सभी का यही कहना है भारतीय टीम काफी संतुलित है और आईसीसी की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज 'मेन इन ब्लू' टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर 1983 के बाद दूसरी बार कप उठाने के लिए तैयार है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया की आखिर टीम इंडिया में क्या एक ऐसी चीज है जो उसे ख़िताब का प्रबल दावेदार बनाती है।
द हिन्दू अखबार से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, “विराट कोहली के पास विश्व कप में सबसे मजबूत टीम है। वो दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक है। भारत विश्व कप जीत पाता है या नहीं ये दूसरी बात है।”
उन्होंने कहा, “जब द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे होते हो तो आप पर इतना दबाव नहीं रहता है, लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल और सेमीफाइनल में एक अलग तरह का दबाव होता है। ऐसी स्थिति में भारत बाकी टीमों से मजबूत है। भारतीय टीम मानसिक तौर पर काफी मजबूत है। अन्य टीमें इतना प्रेशर नहीं झेल पाती है।”
मांजरेकर का मानना है कि विश्व कप में टीम इंडिया का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर जरूर नजर आता है। उन्होंने भारतीय टीम को संतुलित करार दिया। हालांकि साथ में ये भी कहा कि टीम में अगर रिषभ पंत होते तो अन्य टीमें भारत को लेकर थोड़ी परेशान जरूर रहती है।
बता दें कि 30 मई से शुरू हो चुके क्रिकेट के महासंग्राम विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से खलेगा, जबकि 16 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। जिसे वो विश्व कप ख़िताब से भी बड़ा मानते हैं। फैंस का हमेशा से यही कहना रहता है कप लाओ या न लाओ मगर पाकिस्तान को हराकर जरूर आओ। हालांकि विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जायेगा।
Latest Cricket News